HomeUncategorizedअपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे अभिभावक : बीडीओ

अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे अभिभावक : बीडीओ

बीडीओ ने स्कूली बच्चों के बीच बैग का किया वितरण इटखोरी: प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी इटखोरी में बीडीओ सोमनाथ वँकिरा व प्रधानाध्यापक भोलेनाथ पांडेय ने प्रथम कक्षा से लेकर अष्टम कक्षा तक के बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया। इस विद्यालय में कुल 196 बच्चे नामांकित हैं। बीडीओ ने अभिभावकों से कहा कि सरकार बच्चों को पढ़ने लिखाने के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं होने दे रही है , सभी बच्चों को किताब कॉपी, खाने-पीने, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि दे रही है. आप सभी अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे । बच्चों का पठन-पाठन अच्छे होगा , पढ़ाई कर लेगें तो आपके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होगा। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जागेश्वर यादव सहायक शिक्षक दिनेश राणा , मोहम्मद इस्लाम , महेंद्र पासवान , संयोजिका रेखा कुमारी , उपाध्यक्ष रूपा देवी समेत अन्य अभिभावक उपस्थित थे ।

————————

RELATED ARTICLES

Most Popular