अभी सूचना मिल रही है।की पत्थलगड्डा प्रखंड क्षेत्र के अनगड्ढा गांव में दो हाथियों ने किसान के खेत में लगे गेहूं की फसल को पैरों से दबा कर करीब 20 डिसिमिल में लगे गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया ।हाथियों को गांव में आने की सूचना मिलते ही गांव के आस पास की ग्रामीणों ने हाथों में आग का गोला ,ढोल नगाड़ा बजाते हुए।हाथियों को भगाने में लगे हुए है वहीं सूचना मिल रही है कि आज से तीन दिन पहले भी पत्थलगड्डा प्रखंड में दो दिनों तक हाथियों ने आतंक मचा रखा था जिसके कारण पूरा पत्थलगड्डा प्रखंड के ग्रामीण जनता परेशान थे वहीं हाथियों को क्षेत्र में आने की सूचना फॉरेस्ट विभाग को दिया गया।वही मामले को संज्ञान लेते।जंगल के सिपाही को भेजकर हाथियों को भगाया गया था।*
अभी सूचना मिल रही है।की पत्थलगड्डा प्रखंड क्षेत्र के अनगड्ढा गांव में दो हाथियों ने किसान के खेत में
विकाश कुमार एम एस पी संवाददाता पत्थलगड़ा
RELATED ARTICLES