मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इबरत अली ने कहा कि आज़ जो भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है इसका सिरय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी को एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है कियो भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है चाहे प्रधानमंत्री समाधान निधि योजना हो चाहे उज्ज्वला योजना हो चाहे गरीब परिवारों को राशन फ्री वितरण योजना हो सभी मिल रहा है श्री इबरत अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में सभी का भला हुआ है दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की आज़ की सुभ घड़ी में कार्यकर्ता उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इबरत अली हसरत जयपुरी रवि मिश्रा फारुख हुसैन मो आज़म रियासत खांन आमना खांन उपस्थित रहे
कासगंज से इबारत हुसैन की रिपोर्ट