HomeUncategorizedआज़ जनपद कासगंज के गांव गनेशपुर में जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक के...

आज़ जनपद कासगंज के गांव गनेशपुर में जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक के इबरत अली का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

आज़ जनपद कासगंज के गांव गनेशपुर में जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक के इबरत अली का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया दिल्ली से लोटे श्री इबरत अली जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने कार्यकर्ताओं का भी भव्य स्वागत किया श्री इबरत अली ने कहा कि आज़ जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां अमन सुकून हैं श्री इबरत अली ने कहा कि आज़ उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मां मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को चमकाने का काम किया है इसी के साथ भाजपा सरकार में सबका भला हो रहा है श्री इबरत अली ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुरा देश कमल मय भी हो रहा है श्री इबरत अली ने अपने कार्यकर्ताओं से ज्यादा मेहनत करने को भी कहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री इबरत अली ने सभी कार्यकर्ताओं का पहुंच कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री इबरत अली तारिक़ अली शाहिद खांन बरकत खांन समीर खान रियासत खांन मो आजम खान राहिद खांन सदारत हुसैन आसिफ़ हुसैन सादिक हुसैन कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कासगंज से इबारत हुसैन की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular