चौपारण:- आज चौपारण प्रखंड में एन एच रोड में लोहर पट्टी के पास सड़क दुघर्टना होने अफरातफरी मच गया। किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुई है। गनिमत रही कि हादसे में अप्रिय घटनाएं नहीं हुई।परन्तु लोहर पट्टी के लोग काफी घबराये हुए है। इन लोगों को परेशानी बढ़ी हुई है। मौके पर आप पास के लोगों की इकट्ठा हो गई। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही घटनास्थल स्थल पर आ पहुंचे।
आज चौपारण प्रखंड में एन एच रोड में लोहर पट्टी के पास सड़क दुघर्टना होने अफरातफरी मच गया।
RELATED ARTICLES