ग्रामीण क्षेत्रो में जल स्तर को बनाये रखने में बोरी बांध काफी उपयोगी साबित होता रहा है।इसी को ध्यान में रखते हुए खूंटी जिले कब उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर रनिया में जिला प्रशासन एवं ग्राम सभा के संयुक्त प्रयास से इन दिनों बोरी बांध का निर्माण किया जा रहा है।इसी सिलसिले में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत डाँग की निगरानी में रनिया प्रखण्ड के कर्मियों एवं ग्राम सभा के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से प्रखण्ड क्षेत्र के बनई गांव के नाला में बोरी बांध का निर्माण किया गया।लगभग चंद ही घण्टो के प्रयास से बोरी बांध का निर्माण किया गया ।इसके बाद नाले में लबलाबालब पानी भर गया ।इसके बाद सभी के चेहरे में मुश्कान छा गयी।इस दौरान बोरी बांध का निर्माण मदईत ( श्रम दान )के द्वारा किया गया।यह कार्यक्रम इस सीजन में दूसरा प्रयास है।इससे पहले उलुंग गांव में बोरी बांध का निर्माण किया गया।इस अवसर पर प्रखण्ड कर्मियों के अलावे गांव के काफी संख्या में महिला पुरुष उपथित थे।
बनई गांव में बनाया गया बोरी बांध
RELATED ARTICLES