HomeUncategorizedईद व रामनवमी को लेकर आज शनिवार को थाना परिसर में...

ईद व रामनवमी को लेकर आज शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई

डोमचांच : ईद व रामनवमी को लेकर आज शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई .बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रिया सिंह ने वही संचालन डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने किया.बैठक में कोडरमा इस डी एम रिया सिंह ने कहा कि जितने भी अखाड़ा समिति हे उन सभी लोगों को जो सरकार की गार्ड लाइन जारी किया गया है उसको पालन करते हुए करना है जो भी रामनवमी झांकी निकाली जाएगी ओ समय पर ही शांति तरीके से निकाले किसी भी तरह के अगर कोई व्यक्ति आपसी प्रेम को बिगड़ने की कोशिश करेगा तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और निर्णय लिया गया कि पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाये.वहीं बताया गया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को वायरल से बचें. और पहले से ही जो प्रत्येक वर्ष की भाती जो झाकी की रूठा तैयार हो कर निकलता है उसी रूठ निकले इस मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह डोमचांच पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार ,बीडीओ भोला पांडेय,सी ओ रविन्द्र पांडेय,सिटी मैनेजर निखिल कुमार,थाना प्रभारी ओम प्रकाश,जिप सदस्य शांति प्रिया,बीस सुत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता,भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा,कांग्रेस के प्रदीप सिंह,कंचन सिंह,मुंशी यादव,गिरधारी मेहता,एएस आई सुबोध पाठक,मुखिया शकील अहमद,पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव,मुंशी मेहता,कामेश्वर चौधरी,भरत नारायण मेहता,सुजीत कुमार,राज कुमार यादव,सुरज कुमार,मो असलम,संजय मेहता,किशोर मेहता,परवेज खान,अंगलाल राम

RELATED ARTICLES

Most Popular