एनटीपीसी के आर ई डी (कोयला खनन) नवीन जैन ने पीबी का दौरा किया
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का शुक्रवार को क्षेत्रीकोयला य कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), नवीन जैन ने अवसंरचना विकास और परियोजना प्रगति की समीक्षा हेतु औपचारिक दौरा किया। ढेंगा स्थित आर एंड आर कॉलोनी में आगमन पर परियोजना प्रमुख, सुब्रत कुमार दाश ने स्वागत किया। आरईडी ने कॉलोनी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और तत्पश्चात सिकरी साइट कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने नव-निर्मित एक- आवासीय इकाइयों का जायजा लिया।
अपने दौरे के दौरान श्री जैन ने कर्मचारियों और हितधारकों के लिए गेस्ट हाउस सहित सभी आवश्यक सुविधाओं और आवासीय इकाइयों के समयबद्ध निर्माण के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने इन बुनियादी ढांचों को कर्मचारियों के सुगम संचालन और जीवन-स्तर को बेहतर बनाने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक बताया। स्थल निरीक्षण के बाद, श्री जैन ने परियोजना सम्मेलन कक्ष में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें परियोजना प्रमुख एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में उन्हें परियोजना में चल रही प्रमुख पहलों, नवीन विकास कार्यों तथा समग्र प्रगति की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। यह दौरा एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की कोयला खनन परियोजनाओं में उच्चस्तरीय संचालन, मजबूत अवसंरचना और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। मौके पर कार्यक्रम में मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना के अलावा एनटीपीसी के कई वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
एनटीपीसी के आर ई डी (कोयला खनन) नवीन जैन ने पीबी का दौरा किया
RELATED ARTICLES