चतरा. एसपी विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार को लाइन जाहिर किया हैं. अवैध बालू भंडारण में संलिप्तता पाये जाने पर यह कार्रवाई की गयी. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मयूरहंड से भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण जब्त किया गया. अवैध बालू भंडारण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही इसकी सूचना भी जिले के वरीय पदाधिकारियों को नहीं दी. मालूम हो कि अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा अवैध बालू भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. उपायुक्त ने मयूरहंड में जब्त किया गया बालू भंडारण के मामले में संलिप्त एक चौकीदार, एक राजस्व उप निरीक्षक को निलंबित किया था, साथ ही सीओ व थाना प्रभारी को शॉ-कोज किया गया था।
एसपी ने मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार को किया लाइन हाजिर
Ajay Shukla
RELATED ARTICLES