कांटे की टक्कर में एक मत से बिजेंद्र सिंह सहकारी समिति चौबेछपरा के अध्यक्ष चयनित हुए…

0
31

रेवती (बलिया)- बिकास खंड रेवती बहुदेशीय सहकारी समिति बी पैक चौबेछपरा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कांटे की टक्कर में बिजेंद्र सिंह एक मत से विजयी हुये। चुनाव में कुल नौ मत पङे जिसमें पाँच मत बिजेंद्र सिंह (चौबेछपरा) तथा उनके प्रतिद्वंदी जितिन कुमार पांडेय (कंचनपुर) को चार मत प्राप्त हुएl इसतरह से बिजेंद्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी सुनील श्रीवास्तव (ग्राम विकास अधिकारी- सिंगही) एक मत से विजयी घोषित कर दियेl वही उपसभापति के पद पर अजय कुमार तिवारी (अचलगढ) निर्विरोध निर्वाचित हुएl इस दौरान ग्रामप्रधान सहित अन्य लोग भी वहाँ मौजूद रहे ll रेवती (बलिया)- बिकास खंड रेवती बहुदेशीय सहकारी समिति बी पैक चौबेछपरा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कांटे की टक्कर में बिजेंद्र सिंह एक मत से विजयी हुये। चुनाव में कुल नौ मत पङे जिसमें पाँच मत बिजेंद्र सिंह (चौबेछपरा) तथा उनके प्रतिद्वंदी जितिन कुमार पांडेय (कंचनपुर) को चार मत प्राप्त हुएl इसतरह से बिजेंद्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी सुनील श्रीवास्तव (ग्राम विकास अधिकारी- सिंगही) एक मत से विजयी घोषित कर दियेl वही उपसभापति के पद पर अजय कुमार तिवारी (अचलगढ) निर्विरोध निर्वाचित हुएl इस दौरान ग्रामप्रधान सहित अन्य लोग भी वहाँ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here