कांहचट्टी प्रखंड के राजपुर ग्राम वासी रंजीत साव एवम उनकी पत्नी शादी समारोह से आपस आने के क्रम में इटखोरी और पितीज के बीच भुरकुंडा जंगल में अज्ञात वाहन के चकमे से पेड़ से जा टकराए जिससे रंजीत साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत भी गंभीर है।पत्नी को इलाज हेतु हजारीबाग भेजा गया है।रंजीत साव का राजपुर में ही अपना मोबाइल शॉप है।
कांहचट्टी प्रखंड के राजपुर ग्राम वासी रंजीत साव
RELATED ARTICLES