HomeUncategorizedकेवालु गांव में शॉर्ट सर्किट होने से मचान में लगी आग से...

केवालु गांव में शॉर्ट सर्किट होने से मचान में लगी आग से हजारों की नुकसान

केवालु गांव में शॉर्ट सर्किट होने से मचान में लगी आग से हजारों की नुकसान बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेचकपी पंचायत के ग्राम केवालु में एक मचान में आग लगने से हजारों रुपए की नुकसान पहुंची है। शनिवार की सुबह केवालु निवासी ढाली साव पिता बंधन साव के मचान में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि संभव: मचान के ऊपर से गुजरा एलटी बिजली तार के आपस में टकराने के कारण यह घटना हुई है। पीड़ित ने बताया कि मचान में आग लगने से लगभग ₹20 हजार रुपए के संपत्ति को नुकसान हुआ है। मचान मलिक ने ग्रामीणों के सहयोग से मोटर पंप चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया जो व्यर्थ साबित हुआ। सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह आग लगी है। बिजली विभाग को शीघ्र ही तार को दुरुस्त करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular