HomeUncategorizedकैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जी का पीसांगन में किया गया स्वागत।

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जी का पीसांगन में किया गया स्वागत।

मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत की रिपोर्ट

माननीय कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जी का पीसांगन मे किया स्वागत पीसांगन के न्याय एवं सामाजिक अधिकारिकता एवं विभाग मंत्री हमारे माननीय के अविनाश गहलोत जी कैबिनेट मंत्री जी जैतारण से जयपुर जा रहे थे जानकारी के अनुसार हमारे पीसागन ग्राम वासियों मी रिपोर्ट गौतम कुमावत को सूचना दी फिर मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत पीसांगन बस स्टैंड पर पहुंच कर हमारे पीसांगन वासियों और गुर्जर समाज भड़सूरी पूर्व सरपंच साहब और महेंद्र सिंह शेखावत राजपूत समाज के अध्यक्ष पीसांगन पुलिस प्रशासन मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत ने हमारे कैबिनेट मंत्री जी अविनाश गहलोत जी का माला पनहाकर और सापा पहनकर स्वागत किया फिर हमारे माननीय कैबिनेट मंत्री जी अविनाश जी गहलोत जी ने मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत का मनोबल बढ़ाया मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत और हमारे पीसांगन पुलिस प्रशासन का यही कहना है कि ऐसे मंत्रियों को हमारे दिल से सलूट है जो हमारे जनता के लिए सेवा में हाजिर हो

RELATED ARTICLES

Most Popular