HomeUncategorizedकोटवां में वात्सल्य किड्स माई फर्स्ट छोटा स्कूल का हुआ उद्घाटन ,देशभर...

कोटवां में वात्सल्य किड्स माई फर्स्ट छोटा स्कूल का हुआ उद्घाटन ,देशभर में 105 से अधिक स्थानों पर प्रभावशाली…

बैरिया- कृष एजूकेयर नई दिल्ली द्वारा संचालित देश का 105वां वात्सल्य किड्स प्री स्कूल रानीगंज लक दक व्यवस्था के तहत शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभारम्भ हुआ।छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए इस विद्यालय का उद्घाटन श्रीमती पुष्पा सिंह जी ने फीता काट कर किया।
विद्यालय के व्यवस्थापक पीयूष कुमार सिंह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह के विद्यायालय का अभाव था।इस लिए बेहतर व्यवस्था व साज सज्जा के तहत इसे शुरु किया गया है।प्रवेश प्रारम्भ है।इस विद्यालय मे अभिभावको के लिए एंड्रायड ऐप,सीसी टीवी सर्विलांस व बच्चो के लिए एयर टेक्नोलॉजी बुक के साथ अन्य कई तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद है।विद्यालय मे चार कक्षा संचालित हो गया है।
जिससे प्री, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी शामिल है।विद्यालय के डायरेक्टर श्री पंकज सिंह व प्रधानाचार्या नेहा सिंह ने पूजन मे भाग लिया।मौके पर डा धर्मेंद्र सिंह, डायरेक्टर अस्वीन जलान, सूरज सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, पत्रकार नित्यानंद सिंह, हृदयानन्द सिंह, उदय नरायण सिंह, विजय शंकर तिवारी, मनीष वर्मा, राकेश सिंह, प्रकाश मौर्य, रोहित गोस्वामी, मिथिलेश पाण्डेय, अक्षयवर पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा सहित सैकडों लोगो ने भाग लिया।अन्त मे विद्यालय के संस्थापक वरिष्टअधिवक्ता श्री अजित सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular