मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तोरपा इलाके से गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इस सम्बंध में थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने मीडिया को बताया कि आरोपी रांची जिला के पुरुलिया रोड स्थित कुम्हार टोली का निवासी है. आरोपी आठ साल से रनिया के एक किसान के घर में नौकर था और वहीं रहकर काम करता था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह नशे की हालत में था. आंधी-बारिश के कारण वह पीड़िता के घर चला गया और नशे की हालत में उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया. ‘मानसिक रुप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी इधर उधर छिपकर रह रहा था. घटना के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी थी. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था. क्या है मामला
बता दें कि 11 अप्रैल की रात मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना से पहले आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसकी दादी के साथ मारपरीट की, फिर उसके बाद नाबालिग के साथ दरिंदगी बरती. घटना की सूचना के बाद रनिया प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और खूंटी महिला थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने के बाद पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करती रही।
खूंटी 18 अप्रैल :-मूक-बधिर नाबालिग से हैवानियत करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
RELATED ARTICLES