खेलगांव में 3 दिवसीय कराटे चैंपियनशिप , बड़कागांव के दो लड़की ने मेडल पर कब्जा किया
झारखंड राज्य स्तरीय सब-जूनियर, कैडेट और जुनियर कराटे चैंपियनशिप 9, 10 और 11 मई को होटवार स्थित खेलगांव टाना भगत इंडोर स्टेडियम राँची में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 7 साल से लेकर 17 साल तक के 500+ कराटे खिलाडियों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 से 15 जून को देहरादून उतराखंड में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी चुने गए।
चैंपियनशिप में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट ऑफ़ के.आई.ओ और एस.ए.के.एफ, वाइस प्रेसिडेंट सी.के.एफ, ई सी मेम्बर ऑफ़ ए.के.एफ, टेक्निकल डिरेक्टर ऑफ़ एस.के.ए.जे के हान्शी भरत शर्मा ने सभी चयनित खिलाडियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
बड़का गांव से रजत विजेता सुरभि कुमारी और कांस्य विजेता रिया कुमारी को लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
मौके पर एस.के.ए.जे के प्रेसिडेंट हान्शी मानस सिन्हा, रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट कराटे-डू एसोशिएशन के अध्यक्ष क्योशी नरेन्द्र सिन्हा, शिहान शशि पांडेय, शिहान प्रदीप हँसदा, सेंसई सुमित कुमार, सेंसई जोगेंद्र गन्झू, सेंसई मार्सेल टुडू, सेम्पाई राजु किस्कू, सेम्पाई राशि सिन्हा, सेम्पाई कुलेश्वर कुमार, सेम्पाई रवि सोरेन, कमल नायक, चंद्रप्रकाश उपाध्याय शामिल थे।
खेलगांव में 3 दिवसीय कराटे चैंपियनशिप , बड़कागांव के दो लड़की ने मेडल पर कब्जा किया
RELATED ARTICLES