गोरहर गांव में डायवर्सन बना मौत का कारण बाइक सवार की दुर्घटना में हुई मौत जीटी रोड सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य एजेंसी की लापरवाही से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। प्रखंड के ग्राम गोरहर के समीप शुक्रवार की रात 9:00 बजे करीब मोटर साइकिल नंबर जे एच 10 एक्यू 5003 डायवर्सन में चढ़ने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालाक ग्राम मुंडरों अटका बगोदर निवासी रवि कुमार राणा 32 वर्ष पिता रमन राणा कि मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत्यु रवि राणा बंडासिंगा इचाक मार्ग होते हुए हजारीबाग से अपने घर वापस लौट रहा था। मामले की सूचना मिलने पर गोरहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबको जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वार्ड सदस्य कुंजीलाल महतो ने कहा कि जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है। बताया कि कंपनी के द्वारा शुक्रवार को 5:6 फीट ऊंची मिट्टी डालकर डायवर्सन बनाया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार का सुरक्षा संबंधी कोई भी साइन बोर्ड या रेडियम नहीं लगाने के कारण यह दुर्घटना घटी है। उन्होंने अधिकारियों से मामले में तत्काल संज्ञान में लेकर सुरक्षा मानक तय करने की मांग किया है।
गोरहर गांव में डायवर्सन बना मौत का कारण बाइक सवार की दुर्घटना में हुई
न्यूज़ बरकट्ठा अशोक प्रसाद
RELATED ARTICLES