संदेश:
चिनिया प्रखंड के खुरी पंचायत से जुड़े हमारे साथी चंदू जी की चाची जी का हाल ही में निधन हो गया था। कल उनके श्राद्ध भोज के अवसर पर ANG की टीम की ओर से लोग वहाँ उपस्थित होकर शोक संवेदना प्रकट किए।
ANG हमेशा अपने कर्मियों और उनके परिवार के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है। यह उदाहरण दर्शाता है कि ANG केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह है जो हर परिस्थिति में अपने साथियों के साथ खड़ा रहता है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।