चेककॉपी पंचायत भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सहिया साथियों, किशोर, किशोरियों के बीच टिफिन बॉक्स वितरण किया गया मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव एवं वीटीटी प्रकाश पंडित ने 42 सईया साथियों के बीच टिफिन बॉक्स का वितरण किया । डेगलाल साव ने सहिया साथियों से कहा कि आप लोग पंचायत में किशोर किशोरयों के बीच जाकर प्रोत्साहित करिए तथा स्वास्थ्य संबंधि विषय में बताइए।आज हमारे क्षेत्र में कम उम्र के लड़के नशा के चपेट में आ रहे हैं। इसको नशा का दुष्प्रभाव क्या पड़ता है उसके बारे में बताएं और नशा करने से बचने को कहें। इस अवसर पर बीटीटी बसंती देवी, सईया साथी पूनम देवी, सहिया दीदी क्रांति देवी, मंजू देवी, शैली देवी, फूल कुमारी, सुनीता देवी, मंजू देवी, मालती देवी, तुकनी देवी, अनीता देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
चेककॉपी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सहिया साथियों किशोर किशोरियों के बीच टिफिन बॉक्स का वितरण
RELATED ARTICLES