चौपारण : दनुआ घाटी में बड़ा सड़क हादसा! उमेश यादव, पिता राजेंद्र यादव, ग्राम एटा, थाना पीलवा, जिला एटा, अपनी 12 चक्का गाड़ी से कोलकाता से माल लोड कर दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी गाड़ी भी ब्रेक मारते-मारते अनियंत्रित होकर जोर से टकरा गई। जिससे चालक का पैर टुट गया।हादसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका,
चौपारण दनुआ घाटी में बड़ा सड़क हादसा
RELATED ARTICLES