चौपारण:- चौपारण प्रखंड में अधिक संख्या होने के कारण बैंकों में आम जनों की काफी परेशानी होती रही है। इसका वजह है की बैंक की संख्या कम होना।आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंदुआ मोड़ के समीप बरही विधायक श्री मनोज कुमार यादव ने एचडीएफसी बैंक के नए ब्रांच का उदघाटन किया है। विधायक जी ने कहा ब्रांच खुलने से चौपारण प्रखंड के लोगों को सुविधा मिलेगी! और बैंक से जुड़े लोगों का परेशानियां कम होगी। मौके पर राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, आदित्य चौरसिया, बिराज रविदास,रिशु वर्णवाल, अशोक केसरी,सुनिल शेखर, अरविंद राणा, भूपेंद्र यादव, रामचन्द्र सिंह, शशि शेखर,सुधीर कौशल उपस्थित हूए।
चौपारण में खुला HDFC का ब्रांच, विधायक ने किया उदघाटन
RELATED ARTICLES