HomeUncategorizedचौपारण में खुलेआम बालू का अवैध खनन

चौपारण में खुलेआम बालू का अवैध खनन

चौपारण :- चौपारण प्रखंड के ढाढर नदी से भगहर क्षेत्र में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है।
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि दर्जनों ट्रैक्टर एक साथ नदी से बालू लौड करते नज़र आ रहे हैं। चौपारण प्रखंड में न तो कोई अधिकृत बालू घाट है और न ही किसी के पास वैध डंपिंग लाइसेंस, इसके बावजूद बालू का खुलेआम उठाव व अवैध धंधा जारी है।

बालू निर्माण कार्य के लिए अत्यंत आवश्यक सामग्री है, परंतु यहां खनन माफिया इसे बिना किसी रॉयल्टी या कर के अवैध रूप से उठा रहे हैं। बालू लोडिंग, डीजल और मजदूरी का खर्च लगभग 900 रुपये प्रति ट्रैक्टर आता है, जबकि यही बालू बाज़ार में 2500 से 2600 रुपये में बेचा जा रहा है। मुनाफाखोरी चरम पर है और गरीब जनता को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बालू की कीमत 1500 रुपये के भीतर होती, तो आमजन को बड़ी राहत मिलती। अब सवाल यह है कि प्रशासन की निगरानी से परे यह काला कारोबार कब तक यूं ही चलता रहेगा?
यह स्पष्ट है कि बालू कारोबार से जुड़े लोग बिना किसी डर के यह अवैध गतिविधि चला रहे हैं।
क्षेत्र में इस अवैध धंधे के चलते राजस्व को नुकसान हो रहा है और…

शासन-प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular