HomeUncategorizedजब इनसे मिले तो इनके बारे समाज को बताने का दिल किया

जब इनसे मिले तो इनके बारे समाज को बताने का दिल किया

जब इनसे मिले तो इनके बारे समाज को बताने का दिल किया
8 साल की उम्र में इनकी शादी हुई
जब इनकी उम्र 9 साल की हुई
इनके पति का देहांत हो गया
अपने पति को सही से देख भी नहीं पाई
थी आज इनकी उम्र तकरीबन 90+ होगा
ये एक जीती जागती साक्षात देवी का रूप है
आज हम सब फिल्म या मूवी देख के
इमोशनल हो जाते है
सोचिए ये अपनी जिंदगी में कितनी परेशानियां को झेल के आज भी अपने पैरों पे खड़ा है किसी का सहारा भी नहीं लेती
हम सब की जिंदगी में छोटी छोटी परेशानियों से तुरंत विचलित हो जाते है
कुछ गलत कदम भी उठा लेते है
सोचने के लिए मजबूर कर दिए अपनी पूरी जिंदगी समाज के लिए ये जी गई
नमन है इनकी भावनाओं ओर समाज के प्रति त्याग की भावना
समाज के लिए जीना कोई इनसे सीखे
जितने भी शब्द लिखे शायद कम पड़ जाएंगे
ग्राम लोधवे में रहती है
आपके चरणों में कोटि कोटि नमन है
आज के युवा पीढ़ी को इनसे सीखने की जरूरत है
इनके बारे अपने घरों में बाते कीजिए
संस्कार क्या होता है इनसे बड़ा उदाहरण और क्या होगा
हम सब के लिए रानी लक्ष्मी बाई
रानी पद्मावती से आप कम नहीं है
जय भवानी जय जय भवानी
जय राजपूताना जय छत्राणि
🙏🙏🙏🙏
*अंकित कुमार सिंह*

RELATED ARTICLES

Most Popular