खुंटी ब्योरा चीप। खुंटी जिला के कर्रा प्रखंड के कर्रा मिशन चौक स्थित लगा 63 के बीच का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाने के कारण कर्रा बस्ती, बडाईक टोली के लगभग 60 से 65पर के लोग अंधकार में जीवन यापन करने को विवश हो जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में लगभग चार बार ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय बिजली मिस्त्रीयो को भी इसे ट्रांसफार्मर बनाने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुराण 63 केबी का ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल जाए और नया सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। यदि विभाग और स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों नया ट्रांसफार्मर सौ केबी नहीं लगते हैं तो हम ग्रामीणों रोड में उतरने के लिए विवश हो जाएंगे।क्योंकि गर्मी के मौसम में बिजली नहीं रहने के कारण बुंद बुंद पानी के लिए तरसना पड़ता है साथ ही ग्रामीणों गर्मी से रात दिन बेहाल रहते हैं।
ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने से अंककार में रहते हैं ग्रामीण
RELATED ARTICLES