HomeUncategorizedडिग्री कॉलेज बरही, चंदवारा जो कालेज उद्घाटन के साथ ही जर्जर हालत...

डिग्री कॉलेज बरही, चंदवारा जो कालेज उद्घाटन के साथ ही जर्जर हालत में तब्दील

विजय बरणवाल वयूरो चीफ कोडरमा -

डिग्री कॉलेज बरही, चंदवारा जो कालेज उद्घाटन के साथ ही जर्जर हालत में तब्दील डिग्री कॉलेज बरही जो चंदवारा ब्लौक के अन्तर्गत चंदवारा में अवस्थित है जो कालेज अभी कुछ ही समय पूर्व बन कर तैयार हुआ है और इसी वर्ष 8 जनवरी 25 दिन बुधवार से विधिवत शुभारम्भ हुआ है जिस डिग्री कॉलेज उद्घाटन में मुख्य अतिथि माननीय अन्नपुर्णा देवी कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय मनीष जायसवाल, सांसद हजारीबाग, विशिष्ट अतिथि माननीय मनोज कुमार यादव विधायक बरही, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, कुलपति वि भा वी हजारीबाग के करकमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ था लेकिन अभी डिग्री कॉलेज सुद्ध सुचारू रूप से चालू भी नहीं हो सका है और डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग में दरार और जर्जर होने लगा है,छत से नीचे की दिवारें भूमि को छोड़ चुकी है और बताते चलें कि डिग्री कॉलेज बिल्डिंग पर अविलंब जांच पड़ताल कर सुधार करवानें का प्रयास किया जाए नहीं तो डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग की दुर्दशा को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की कभी भी कोई अप्रीय घटना घट शक्ति है जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और बिल्डिंग ठिकेदार का होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular