HomeUncategorizedदनुआ घाटी में सड़क दुघर्टना से एक और हादसा, मौके पर चालक...

दनुआ घाटी में सड़क दुघर्टना से एक और हादसा, मौके पर चालक की मौत

दनुआ घाटी में सड़क दुघर्टना से एक और हादसा, मौके पर चालक की मौत
चौपारण : चौपारण प्रखंड के दनुआ घाटी में, घटनाएं बढ़ती जा रही। घटनाएं पर किसी तरह का कोई ठोस नियंत्रण पर झारखंड सरकार की कोई पहल नही हो रही है।
आये हुए दिन लगातार सड़क दुघर्टनाएं होने से मौत की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।कब ठहरेगी ये दास्तां भगवान ही जाने।
आज सुबह एक और दर्दनाक सड़क हादसा ,कार दूर्घटनाएं में चालक की मौके पर मौत।
पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और स्तिथि वस्तु की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार काफी तेज गति में आ रही थी।दूर से ही गाड़ी अनियंत्रित होने लगी थी। गाड़ी आते – आते अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चालक की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular