HomeUncategorizedदनुआ घाटी में सड़क दुघर्टना से युवक घायल

दनुआ घाटी में सड़क दुघर्टना से युवक घायल

चौपारण : चौपारण प्रखंड के दनुआ घाटी में आज मोटर साइकिल सवार युवक को सड़क दुघर्टना होने से घायल हो गया है। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुआ है, युवक को भी गंभीर चोट आई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल युवक ने मोटर साइकिल से आ रहा था।आने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। और युवक घायल अवस्था में पड़ा रहा।
स्थानीय लोगों ने देखा कि युवक बेहोश हालत में पड़ा हुआ है, तुरंत कुछ लोगों ने पानी छिड़क कर होस में लाया।
युवक ने बताया कि मैं सखवा, भलुआचट्टी , गया जिला बिहार का निवासी हूं।
स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular