HomeUncategorizedदर्दनाक सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, तीन की मौत सात...

दर्दनाक सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, तीन की मौत सात गंभीर तीन दिन पहले हुई थी

चतरा अंकित कुमार सिंह

दर्दनाक सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, तीन की मौत सात गंभीर तीन दिन पहले हुई थी शादी, ससुराल आए दामाद के सामने चली गई नई नवेली दुल्हन की तड़प-तड़पकर जान दामाद अपनी स्कार्पियो गाड़ी से पुरे परिवार को ले गया था भद्रकाली मंदिर, पूजा के बाद लौटने के दौरान झपकी लेने से हुआ हादसा
चतरा : पेड़ से टकराई श्रद्धांलुओं से भरी स्कार्पियो गाड़ी। हादसे में तीन महिला श्रद्धांलुओं की हुई दर्दनाक मौत, दो बच्चों समेत सात गंभीर रूप से हुए घायल। इटखोरी-चतरा मुख्यमार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव की घटना। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती, सभी की स्थिति गंभीर। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को किया गया रिम्स रेफर। भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालू। लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के एक ही परिवार के हैं मृतक और घायल। चालक को नींद आने से हुआ हादसा, घायलों में उड़ीसा पुलिस का होमगार्ड जवान भी है शामिल। खुद चला रहा था गाड़ी, दुर्घटना में पत्नी की चली गई जान। चार दिन पहले हुई थी शाद

RELATED ARTICLES

Most Popular