चौपारण : चौपारण प्रखंड, दादपुर पंचायत के अमरोल के निवासी दिलीप सिंह चंद्रवंशी जी का निधन होने से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
दिलीप सिंह की मृत्यु की खबर
आग की तरह गांव में फ़ैल गई। और घर – घर में मातम छा गया।
बता दें शुक्रवार के सुबह बाइक से जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गया और वे गिर पड़े।
जिसमें गंभीर चोट आई, स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु डाक्टर ने देखा हालत गंभीर है उसे तुरंत हजारीबाग रेफर कर दिया ।
वहां और स्तिथि बिगड़ने लगी, डाक्टर ने तत्काल रांची रेफर कर दिया गया।
रांची में बेहतरीन इलाज चल ही रहा था कि अचानक गंभीर हालत में पड़े,घायल दिलीप सिंह चंद्रवंशी जी की मौत हो गई।
मृतक दीलीप सिंह के पुत्र नितेश कुमार सिंह चंद्रवंशी ने अपने पिता की शव लेकर गांव आए ।पूरे गांव केवल चिख और रोने की ही आवाज थी।
मौत की खबर सुनते ही गांव, पंचायत और रिश्तेदारों में शोक की लहर फैल गई।
दिलीप सिंह के निधन होने से अमरोल गांव में शोक की लहर
RELATED ARTICLES