गिरिडीह। धनवार प्रखंड के ग्राम दशरीडीह में पारिवारिक विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के निवासी राहुल कुमार सोनी (पिता गांगो सोनार) ने अपनी भाभी रेशमी देवी (पति भीखो सोनार) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आपसी रंजिश के चलते उन्होंने साजिश के तहत उनके बेटे शिवांश के मुंह में ब्लेड का टुकड़ा डाल दिया राहुल कुमार सोनी के अनुसार, इस घटना के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसे लगातार उल्टियां होने लगीं। स्थिति गंभीर होते देख परिवारवालों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण बच्चे को पहले तिलैया और फिर रांची रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद अब शिवांश स्वस्थ है और उसे घर ले जाया गया है पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि घटना से पहले घर में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, और इसी दौरान रेशमी देवी ने कथित रूप से बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल, आरोपी रेशमी देवी और उनके पति भीखो सोनार फरार हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
धनवार दशरीडीह गांव में पारिवारिक विवाद का खौफनाक मोड़, बच्चे के मुंह में ब्लेड डालने का आरोप
RELATED ARTICLES