बरकट्ठा : बिजली विभाग की ओर से बरकट्ठा के गंगापचों फीडर में बिजली के 11000 तार, पोल लगाने का कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्य एजेंसी सीकेपी के द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया बसंत साव ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर किया। यह निर्माण कार्य सीकेपी एंटरप्राइजेज के द्वारा किया जाएगा। मौके पर सीकेपी के डायरेक्टर शत्रु पंडित ने बताया कि गंगपांचो फीडर बिजली के 11000 पॉल और तार को बदलने का काम किया जाएगा। ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। मौके पर दर्शन सोनी, सीकेपी इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर शत्रु पंडित समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
पूर्व मुखिया ने बिजली पोल तार बदलने कार्य का किया शुभारंभ
RELATED ARTICLES