प्राथमिक विद्यालय परबत्ता में विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री बाटा गया। मुख्य अतिथि मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया बसंत साव, प्रधानाध्यापक दिनेश्वर महतो ने 92 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग व किताब का वितरण किया। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत पहला वह दूसरा कक्षा के 34 छात्रों को बैग एवं एक से पांचवी कक्षा के 58 छात्रों को किताबें दी गई। मुखिया प्रमिला देवी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार आप बच्चों के लिए मुफ्त में बैग और किताबें दे रही है ताकि आप लोग बेहतर ढंग से पढ़ाई पूरी कर सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, वार्ड सदस्य मुनिया देवी, स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय परबत्ता में मुखिया ने विद्यार्थियों के बीच पाठय सामग्री का वितरण किया गया
RELATED ARTICLES