HomeUncategorizedफरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार न्यायालय में नौ...

फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार न्यायालय में नौ मई को पेश होने का दिया गया निर्देश

पत्थलगड्डा:-थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी श्रवण कुमार रजक पिता बालचंद रजक के घर पर पत्थलगड्डा पुलिस ने सोमवार को ढोल बजवाकर इश्तहार चिपकाया। चिपकाए गए इश्तहार जिला न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्त के नाम से जारी इश्तहार के अनुसार न्यायलय में नौ मई को दस बजकर तीस मिनट तक पेश होने को कहा गया है। मालूम हो कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी श्रवण कुमार रजक पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या 02/2024 में संलिप्त पाया गया है। जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किया गया है, जिसका अभियुक्त एक वर्ष से अधिक तक अब भी फरार चल रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक प्रहलाद पासवान ने बताया कि एक माह से अधिक दिनों तक अभियुक्त फरार है, पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है। हालांकि इसके बावजूद भी अभियुक्त जिला न्यायलय में पेश नहीं होता है तो न्यायलय के निर्देशानुसार अग्रतर करवाई करते हुए एक माह में कुर्की जप्त भी की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular