HomeUncategorizedबरकट्ठा में कृषक गेंदा फूल की खेती कर कमा रहे हैं मुनाफा....

बरकट्ठा में कृषक गेंदा फूल की खेती कर कमा रहे हैं मुनाफा. मानव विकास संस्था के सहयोग से बढ़ा रहे आमदनी

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मानव विकास संस्था से जुड़कर कृषक अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। संस्था द्वारा चामू दोहर में संचालित कृषक गुरुकुल तथा अन्य गांव में पहली बार गेंदा फूल की खेती की गई है। जिसमें गेंदा फूल का ज्यादा मात्रा में उत्पादन कर कृषक आत्मनिर्भर होकर अपनी जीविका चला रहे हैं। गेंदा फूल बाजार में शादी विवाह समारोह, घर की सजावट, जन्मदिन समारोह आदि अवसरों में फूल की मांग अधिक होने के वजह से कृषकों को काफी लाभ हो रही है। कृषक सोहन टुडू, रोहित टुडू, अशोक मुर्मू का कहना है कि जब वह पहली बार फूलों की खेती करने जा रहे थे तो लगा था यह फूल की खेती हमारे क्षेत्र में असफल रहेगी लेकिन कृषक अपने प्रयास से फूलों की खेती किया और आज फूल की उत्पादन इतनी हो रही है कि लोग हर दो-चार दिन में बाजार में फूल बेचकर काफी लाभ कमा रहे हैं। संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने बताया कि कृषक गेंदा फूलों को बरकट्ठा, बगोदर, हजारीबाग में ले जाकर 40-50 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री

RELATED ARTICLES

Most Popular