Homeबड़ी ख़बरेंबाइक पर चढ़ा हाईवा, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

बाइक पर चढ़ा हाईवा, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

विकास कुमार

गिद्धौर(चतरा):प्रखंड के द्वारी गांव स्थित निम चौक के समीप गुरुवार को बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।हुआ यह की हजारीबाग के काटकमंडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के देवनाथ शर्मा के पुत्र चुनमुन कुमार शर्मा अपाची मोटरसाइकिल से द्वारी गांव अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।बाइक घर के बाहर सड़क के किनारे लगा रहा था।इसी बीच बलबल के तरफ के तेजी गति से कोल वाहन बाइक को रौंदते हुए निकल गया।जबकि बाइक छोड़ कर चुनमुन साइड लग गया।जिससे बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हाइवा वाहन को पकड़ लिया।बताया जाता है कि कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला खाली कराकर लौट रहा था।कोल वाहन द्वारी गांव के ही बताया जा रहा है ऑटो से गिरी महिला, घायल क्षेत्र के बारियातु गांव स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समीप एक महिला ऑटो से गिर गई।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग में रेफर कर दिया गया।घायल महिला गंगापुर गांव के रमेश कुमार गुप्ता की पत्नी गुड़िया देवी (28) बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular