बड़कागांव: बादम पंचायत अंतर्गत ग्राम बादम निवासी मसोमात अनिता देवी पति स्व. प्रमोद साव को विगत एक वर्ष से मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन (विधवा पेंशन) का लाभ नही मिल रहा है। महिला ने बताई कि मेरा पेंशन का लाभ लगभग एक साल से बंद है, इसके लिए बड़कागांव ब्लॉक ऑफिस का भी चक्कर लगा चुकीं हूं पर वहां कूछ पूछने पर कोई स्पष्ट बताता ही नही है।साथ ही मेरा अब तक राशन कार्ड भी नही बना है। घर पर मेरे अलावा एक बेटा रहता है जिसका भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
बादम निवासी मो० अनिता देवी को नही मिल रहा पेंशन
RELATED ARTICLES