लवालोंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम रिझाडीह में बिजली के तार गिर जाने के कारण एक मवेशी की मौत हो गई मवेशी।संघर गंझू का है।पूछे जाने पर संघर गंझु ने बताया की मवेशी चराकर बंधे आधा घंटा ही बीता था की 440 वोल्ट की तार गिर गया बहुत दिनो से तार और पोल जर्जर अवस्था में थे शिकायत के बाद भी इसे ठीक नही किया गया बिजली विभाग की भी कुछ लोग आए पर मेरी बात की कोई प्रभाव नहीं मुखिया पति श्री मिथलेश कुमार चौबे आकार सांत्वना दी एवम विभाग से इसकी शिकायत कर मुवाबजा दिलाने का बात कहे
बिजली के तार गिर जाने के कारण एक मवेशी की मौत हो गई
संतोष पाण्डेय स्टेट रिपोर्टर एम एस पी न्यूज़
RELATED ARTICLES