खुंटी संवाददाता। अड़की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश महतो की अध्यक्षता में अड़की के सभागार भवन में प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा और एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, सीएससी कर्मी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड खूंटी के जिला उद्यमी समन्वयक आतेन विशवासी तोपनो ने भाग लिया ।कार्यक्रम में प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक अड़की, खूँटी, कर्रा, मुरहू और प्रखण्ड के सभी वीएलई जन प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द प्रथम चरण में लंबित आवेदनों को सत्यापन कर द्वितीय चरण में अग्रसारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही छूटे हुए योग्य लाभुकों का पंजीकरण प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से नाम जोड़ कर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल मुखियाओं को उनकी निष्क्रिय हो चुकी आईडी को सक्रिय करने के लिए कहा गया। मुखिया और वी0एल0ई0 को प्रथम स्तर से आवेदनों को द्वितीय स्तर पर अग्रसारित करने के लिए विशेष जानकारी प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड उद्यमी समन्वयक संतोष कुमार सोनी, आशीष बर्मा, किरण लत्ता, भेंगरा, इमैनुअल मुंडा और लुकिन मुंडा आदि लोग उपस्थित रहे ।
बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा तोजना का समिक्षा।
RELATED ARTICLES