बीती रात तेरह माइल के पास लगभग 10.30 बजे काला रंग के स्कार्पियो ने टेंपो को अपने चपेट में लिया, टेंपो का बुरी तरह छतिग्रस्त, टेंपो चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया, तथा स्कार्पियो में सभी सवार लोग भाग निकलें। टेंपो में छः लोग सवार व्यक्तियों में दो लोग का पैर टुटा सहित चार घायल। टेंपो में सवार लोग टाटीझरिया प्रखंड के ग्राम भराजो गांव से बारात चलकर भगवान बागी बड़कागांव आ रही थी। स्कार्पियो में बड़कागांव उपप्रमुख का बोर्ड लगा हुआ था।प्रक्षयदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियो में सवार लोग हाइवा से अवैध बालू का पेट्रोलिंग कर रहा था, बरातियों ने एक बालू माफिया को धूना,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज
बीती रात तेरह माइल के पास लगभग 10.30 बजे काला रंग के स्कार्पियो ने टेंपो को अपने चपेट में लिया
RELATED ARTICLES