HomeUncategorized.बी.एस.ई. दसवीं में श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के बच्चो ने परीक्षा...

.बी.एस.ई. दसवीं में श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के बच्चो ने परीक्षा में लहराया परचम।

सी.बी.एस.ई. दसवीं में श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के बच्चो ने परीक्षा में लहराया परचम। शत प्रतिशत बच्चों ने उतीर्ण होकर किया विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन। दसवीं में आकांक्षा कुमारी ने शानदार 97.4 प्रतिशत के साथ बनी विद्यालय टॉपर

वहीं छात्र अंशु कुमार 93.8 श्रृष्टि रानी 91.8 सोनाली कुमारी 91.4प्रतिशत व मो रहमान खान 87.2 प्रतिशत साक्षी वर्मा 85.के साथ किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।किया

विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात,रंग लाया उनके मेहनत का फल, सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं- निर्देशक

जिले के दिगंबर जैन विद्यालय के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी बच्चों ने उत्कृष्ट अंकों के साथ बाजी मारी।
बतादें की सी.बी.एस.ई. द्वारा मंगलवार को बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,तत्पश्चात बच्चों ने रिजल्ट देख अपनी खुशी जाहिर करते हुए माता पिता व शिक्षकों के योगदान की बात कही उन्होंने अपने परिणाम के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपना श्रेय दिया।
इस खुशी के मौके पर विद्यालय के शिक्षक सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं व अपने आशीर्वचन दिए।
उन्होंने आगे और सफल होने की बात कही।
उपस्थित विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को ढेरों बधाई दी साथ ही कहा यह पल विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का पल है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा आगे होने वाले आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर है व निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन देने में सक्षम है। मुझे आकांक्षा के माता-पिता ने कहा कि आकांक्षा बचपन से पढ़ाई के प्रति हमेशा मेहनती रही जिसका परिणाम आज देखने को मिला और आगे भी उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही टॉप करती रहे इस पल में आकांक्षा बधाई देने वाले में पिता प्रमोद कुमार माता ममता देवी दादा दादी मामा दीपक कुमार भाई अभिषेक कुमार अनामिका कुमारी दीपक कुमार शिवांगी कुमारी दिव्यांश कुमार चाचा चाची

RELATED ARTICLES

Most Popular