चौपारण : चौपारण प्रखंड बरहमौरिया पंचायत के ग्राम बुढ़ियाडाबर में दिनांक 5.5.2025 दिन सोमवार को भूमि पूजन के साथ आगामी 15 मई से 23 मई तक आयोजित होने वाले श्री श्री 108 मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण व भूमि पूजन किया गया।
इससे पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। महायज्ञ बड़े ही विधि – विधान के साथ बनारस के महान आचार्य श्री संत श्री कृष्ण महाराज जी के द्वारा किया जा रहा है।
श्री श्री 108 मां भगवती प्रतिष्ठा सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव ने कहा यज्ञ की विधि – व्यवस्था एक मजबूत स्तंभ है। अध्यक्ष संजय जी सचिव श्री राम सुंदर प्रजापति और कोषाध्यक्ष श्री पवन प्रजापति ने बताया कि आचार्य महाराज जी के द्वारा पूजा स्थल के समीप विधिवत भूमि पूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व श्रद्धालुओं ने बुढ़िया डाबर के विभिन्न गलियों में भ्रमण करते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां स्थापित देवी देवताओं का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर पूरा गांव भक्तिमय के माहौल में सराबोर हो गया। बताया गया कि ध्वजारोहण व भूमि पूजन के साथ महायज्ञ की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
मौके पर सरयू यादव , रामशरण यादव, बैजनाथ यादव,,राम लखन यादव ,सुखदेव यादव अर्जुन यादव ,नारायण यादव, भीखन यादव ,पोखन यादव ,देव कुमार प्रजापति अरविंद प्रजापति ,अकल देव प्रजापति ,कृष्ण कुमार यादव रामवृक्ष यादव ,सुरेश यादव रामदेव यादव ,रितेश कुमार यादव ,पंकज कुमार यादव
विनय यादव ,मिथिलेश प्रजापति, मिथिलेश यादव ,केदार यादव ,जगदीश यादव, कैलाश यादव ,गिरधारी प्रजापति ,नारायण यादव के साथ दर्जनों की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे पूरे गाँव के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
बुढ़िया डाबर में ध्वजारोहण व भूमि पूजन के साथ 15 मई से यज्ञ शुरू
RELATED ARTICLES