HomeUncategorizedबेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव निवासी खागो वर्मा की...

बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव निवासी खागो वर्मा की पत्नी सीता देवी

बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव निवासी खागो वर्मा की पत्नी सीता देवी अपने ससुराल में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली।
मृतिका सीता देवी कुशवाहा समाज की बेटी है जिनका जन्म जमुआ प्रखंड गौरो पंचायत अंतर्गत जंगरीडीह गांव में हुआ था सीता देवी की उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है सूचना मिल रही है की सीता देवी के मायके वाले ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है तथा बेंगाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पोस्टमार्टम हेतू शव को कब्जे में कर लिया है तथा मृतिका सीता देवी के पति खागो वर्मा को हिरासत में लिया है ।
मामला हत्या या आत्महत्या जो भी हो वह जांच का विषय है जांचों प्रांत विधि संवत कानूनी कार्रवाई तो होगी मैं भी चाहूँगा की दोषी छूटे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं परंतु कुशवाहा समाज के लिए बड़ी चिंता की बात है कि समाज की बेटी की हत्या क्यों हो रही है अथवा आत्महत्या के लिए मजबूर क्यों हो रही है भविष्य में क्या क्या उपाय करना चाहिए ताकि हत्या आत्महत्या नारी उत्पीडन बाल विवाह समाज की बेटी को अन्य समाज में बिक्री करना जमीन जायदाद इत्यादि छोटी -छोटी विवादों को लेकर लडा़ई झगड़ा होना तथा खूनी संघर्ष होना मामले को रोका जा सके। मैं जानता हूँ समाज के सभी बुद्धिजीवी बराबर समाज के उत्थान हेतु चिंतन मंथन करते रहते हैं परंतु मुझे लगता है सामाजिक समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular