बेड़ोंकला गांव में 11000 वोल्ट बिजली करंट लगने से व्यवसाय की मौत, जरजर तार दुरुस्त करने की मांग बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में बिजली करंट लगने से एक व्यवसाय की मौत हो गई। घटना 11000 वोल्ट लाइन के संपर्क में आने से हुआ बेडोकला के जामशोटी मोड पर स्थित राणा फर्नीचर एंड स्टील वर्कशॉप के मालिक ग्राम मसकेडी चालकुशा निवासी धनेश्वर राणा उर्फ टिंकू 30 वर्ष पिता भुनेश्वर राणा बिजली तार के संपर्क में आ गए। बताया जा रहा है की धनेश्वर राणा अपने दुकान के बाहर टेंपो पर अल्युमिनियम से बनी सामग्री को रख रहे थे। इसी बीच काफी नीचे से गुजरी जर्जर 11000 वोल्ट चार्जर लाइन की तार के संपर्क में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण रविंद्र शर्मा, अर्जुन साव ने बताया कि बेड़ोकला बाजार मेन रोड के किनारे 11000 वोल्ट बिजली तार काफी जर्जर और नीचे से होकर गुजारा है जिससे बराबर किसी अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है। जिसकी कीमत धारेश्वर राणा को अपनी मौत देकर चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मामले में अभिलंब संज्ञान में लेकर इसे दुरुस्त करने की मांग किया है।
बेड़ोंकला गांव में 11000 वोल्ट बिजली करंट लगने से व्यवसाय की मौत, जरजर तार दुरुस्त करने की मांग
RELATED ARTICLES