बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस कर घायल हो गया। घटना दोपहर 2:30 के करीब हुई। इसके चपेट में आकर ग्राम बेड़ोकला राणा टोला निवासी देवनंदन कुमार राणा 24 वर्ष पिता चेतलाल राणा तथा पप्पू कुमार राणा 26 वर्ष पिता निर्पत राणा की स्थिति गंभीर हो गई। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गए जहां से चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। हजारीबाग जाने के दौरान देवनंदन राणा की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि पप्पू राणा का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर तीन युवक अपने घर के बाहर एक जगह बैठे थे। इसी बीच बिना बारिश अचानक गार्जन के साथ ठनका गिरने से सभी इसके चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की स्थिति सामान्य है।
बेड़ोकला गांव में ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक झूलस कर घायल
RELATED ARTICLES