HomeUncategorizedबेलहरा बाराबंकी% होली तथा रमजान के दृष्ट को देखते हुए आज मंगलवार...

बेलहरा बाराबंकी% होली तथा रमजान के दृष्ट को देखते हुए आज मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना मोहम्मदपुर खाला परिसर हुई

बेलहरा बाराबंकी% होली तथा रमजान के दृष्ट को देखते हुए आज मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना मोहम्मदपुर खाला परिसर हुई जिसमें शुक्रवार का दिन जुम्मे की नमाज पड़ती है इसी दिन होली का त्योहार पढ़ने के कारण अमन चैन का माहौल कायम बनाए रखने पर गहन विचार विमर्श हुआ पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने सभी से सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को मनाये जाने की अपील की इस मौके पर क्षेत्राधिकार अधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया उप जिला अधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ रहा है ऐसे में होली का जुलूस नमाज से पहले निकल जाए और निर्धारित समय पर संपन्न हो साथ ही जुलूस के रास्ते में पढ़ने वाली मस्जिदों को ढक दिया जाए इस दौरान सभी लोग अमन चैन का माहौल बिगड़ने वालों की साजिश से खास तौर पर सतर्क रहें उन्होंने बताया कि डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजेंगे गुब्बारे में भरकर रंग किसी पर नहीं फेंका जाएगा जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाया जाएगा डीजे वाले अपने गाने की मेमोरी पहले चेक करेंगे उसके बाद बजाएंगे। समय से जुलूस को संपन्न कराने की बात कही ऐसा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही इस मौके क्षेत्राअधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया एसडीम फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा थाना अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ला अति रिक्त प्रभारी मुस्तकीम अहमद एस आई अवधेश सिंह सेगर अरविंद पटेल अरुण सिंह कन्हैया यादव श्री राम शुक्ला राजकुमार पटेल बिरेंद्र बहादुर सिंह दीवान अनिल यादव प्रमोद सिंह प्रभाव सिंह आशीष सिंह रंजीत चौहान कमलेश मिश्रा अंकित सिंह समाजसेवी चंद्रेश शुक्ला उर्फ भ ऊ वा समाजसेवी मसरूर खां नशीर खा हसीनमियां अमितकुमार वर्मा तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के अलावा थाने क्षेत्र का समस्त पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहा

RELATED ARTICLES

Most Popular