HomeUncategorizedबोकारो में अपराधियों ने एक फल व्यवसाई को मारी गोली, कार में...

बोकारो में अपराधियों ने एक फल व्यवसाई को मारी गोली, कार में आए थे चारों अपराधियों , एक अपराधी भी हुआ घायल,

बोकारो सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट
में रविवार को एक फल व्यवसाई विजय साव को अपराधियों ने गोली मार दी।
घटना उस वक्त हुई जब फल व्यवसाई अपने गोदाम से फल लगानेवाला ठेला निकाल रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी जिससे गोली दांए सीना की चीरते हुए आर पार हो गई और वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल फल व्यवसाई का इलाज चास स्थित केएम मेमोरियल में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular