मकान और जमीन पर वर्षों से अनधिकृत रूप से कब्जा के मामले में कोर्ट के आदेश अनुसार दखलकार को दिलाया गया कब्जा। मामला झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वंदना स्वीट्स के बगल स्थित गली का है
कई वर्षों से दोनों पक्षों के बीच आपसी जमीन से संबंधित लड़ाई झगड़ा हो रही थी दरअसल सिविल कोर्ट के के अनुसार आज दोनों दोनों पक्षों की कागजात को देखते हुए सिविल कोर्ट ने अपनी सुनवाई दी जिनमें से प्रथम पक्ष की की जमीन हुई कोर्ट के आदेश के अनुसार द्वितीय पक्ष को मकान खाली करने का आदेश दिया गया लेकिन द्वितीय पक्ष ने मकान को खाली नहीं किया जो प्रशासन के द्वारा और आदेश के अनुसार मकान पर बुलडोजर चला या गया