चौपारण:- जय श्री राम, और जय हनुमान का लगा जयकारा।बेला पंचायत के अकुराहवां गांव के देवी मंडप में जय श्री राम, जय हनुमान की जयकारा और जय के साथ शुरू हुआ घी के दिये जलाना।।बता दें आदर्श नव युवक संघ ने देवी मंडप में संघ के द्वारा हनुमान जयन्ति बड़े ही विधि विधान के साथ,जय हनुमान, जय श्री राम,जय जय श्री राम के जोरदार जयकारा के साथ विधिवत रुप से टिंकू पाण्डेय के मंत्रोच्चार से पूजा प्रारंभ की गई। बता दें गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी के दिये लाए गए। और देवी मंडप को घी के दिये से जगमग कर रौशनी से रौशन कर दिया गया। कहते है कि श्री हनुमान जी का जन्म संसार के कल्याण के लिए हुआ है। प्रभु श्री राम का परम भक्त हनुमान जी सनातन धर्म में बड़े ही अनमोल गाथा है। ये सत्य है कि प्रभु श्री राम के द्वारा रावण वध के पश्चात विजयी होना राम भक्त हनुमान जी का सराहनीय योगदान रहा।
महाभारत के युद्ध में भी हनुमान जी के आशीर्वाद से पांडव विजय हुए।
सनातन धर्म में सभी सनातनियों को अपने-अपने घरों में हनुमान जी का झंडा अवश्य लगायें। सभी संकटों को दूर करने वाले हनुमान जी है। यह बात पंडित ने कहा।पंडित जी ने विधि विधान से देवी मंडप में पूजा पाठ किया। पुजारी ने अपने गांव को सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए अराधना किया।
मौके पर टिंकू पाण्डेय, महादेव साव, हेमराज साव, विशाल राणा, चिंटू गुप्ता, शंकर गुप्ता,शिव कुमार यादव, शिवम् गुप्ता, कृष्णा कुमार करण राणा, पीयूष कुमार,अभय कुमार, अंकित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
मनाया गया श्री हनुमान जयन्ति
RELATED ARTICLES