HomeUncategorizedमारकच्चो दुर्गा मंदिर में पहुंची मारकच्चो

मारकच्चो दुर्गा मंदिर में पहुंची मारकच्चो

मारकच्चो ( कोडरमा ): भारत सरकार की मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को मध्य पंचायत मरकच्चो स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन की वह माथा टेका | इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह यथासावी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह,राजकुमार यादव,रंजीत कुमार सिंह,संजू यादव,चिंता देवी, रविंद्र कुमार पांडे,मुकेश सिंह,विकास यादव, श्रीकांत यादव,भीम राणा, दामोदर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular