HomeUncategorizedमोटर साइकिल चोर चौपारण में सक्रिय, जिसका परिणाम मुखिया के घर के...

मोटर साइकिल चोर चौपारण में सक्रिय, जिसका परिणाम मुखिया के घर के सामने से बाइक चोरी

मोटर साइकिल चोर चौपारण में सक्रिय, जिसका परिणाम मुखिया के घर के सामने से बाइक चोरी
चौपारण चौपारण प्रखंड में आये हुए दिन मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बता दें गाड़ी संख्या JH02AT-1417 इंजन संख्या JC73E81032140 मॉडल संख्या CB125 SHINE SP चोरी हो गई।
शिक्षक शशि भूषण सिंह जी का कहना में हमेशा की तरह एक मई को जगदीशपुर पंचायत के मुखिया जी के यहां ट्यूशन पढ़ाने रात्रि आठ बजे गया। और अपनी बाईक होन्डा साइन बिल्कुल घर के सामने गाड़ी खड़ी की, और बच्चों को पढ़ाने के लिए घर में प्रवेश कर बच्चों को पढ़ाने लगा। एक घंटा बाद बाहर आया तो देखा ,मेरी गाड़ी नहीं है। घबराते हुए
मैं अपने दोस्त यार को खबर किया, परन्तु कहीं पता नहीं चला। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन की सूचना दी और एफआईआर भी दर्ज कराई।
बता दें बाईक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके पहले जगदीशपुर पंचायत के केन्दुआ गांव में पेमल राणा जी के यहां विवाह कार्यक्रम में ही उनके ही रिश्तेदार, मानगढ़ निवासी चिनियां (गड़वा)थाना प्रभारी नवीन कुमार राणा की बाईक होन्डा साइन चोरी हुई थी।
शिक्षक का कहना है चोरों का गिरोह सक्रिय है और वे लोग केवल होंडा साइन ही चोरी करते हैं।
“संभलकर रहें, सतर्क रहें”
पुलिस प्रशासन से सादर अनुरोध होगा कि चोरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular